Post Details

(30-08-2025)पीएम मोदी के दौरे से पहले जापान ने अमेरिका को दिखाया ठेंगा, US नहीं जाएंगे ट्रेड नेगोशिएटर ₹4800000 करोड़ का फटका!

Mani

Sat , Aug 30 2025

Mani

पीएम मोदी के दौरे से पहले जापान ने अमेरिका को दिखाया ठेंगा, US नहीं जाएंगे ट्रेड नेगोशिएटर

₹4800000 करोड़ का फटका!

(1)जापान ने अमेरिका के साथ निवेश पैकेज पर बातचीत रोकी

(2)जापानी व्यापार वार्ताकार ने अमेरिकी दौरा रद्द कर दिया

(3) 550 अरब डॉलर के इन्‍वेस्‍टमेंट को देना था अंतिम रूप

(4)डोनाल्‍ड ट्रंप ने जब से अमेरिका का राष्‍ट्रपति बने हैं, लगातार ऐसे फैसले ले रहे हैं, जिससे दोस्‍त के साथ दुश्‍मन भी हैरत में हैं. 

(5) अब जापान के एक कदम ने ट्रंप सरकार को चौंका दिया है.

(6)पीएम मोदी जापान के दो दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गए हैं जहाँ उनके स्वागत की पूरी तैयारी है। उनके आगमन से ठीक पहले जापान के ट्रेड नेगोशिएटर रयोसेई अकाज़ावा ने अपना अमेरिका दौरा रद्द कर दिया जहाँ 550 अरब डॉलर के निवेश पैकेज को अंतिम रूप दिया जाना था।*

Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.